MUNGER:-
मुंगेर में मुफस्सिल थाना कि पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाये जा रहे स्पेशल ड्राइव में गंगा पार जमीनडिगरी घाट पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 101 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा घाट करबल्ला चांय टोला निवासी विपिन महतो है. जो दियारा में शराब निर्माण कर मुंगेर लेकर आने का प्रयास कर रहा था.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नव वर्ष को देखते हुए शराब निर्माण, तस्करी एवं कारोबार के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. सूचना मिली कि गंगा पार जमीनडिगरी दियारा में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद एक टीम छापेमारी के लिए नाव से गंगा होते हुए दियारा क्षेत्र जाने के लिए निकल पड़ी. जब पुलिस की नाव जमीनडिगरी घाट के नजदीक पहुंचा तो देखा गया कि कुछ लोग नाव पर बोरी को लाद रहा है. उनलोगों की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी सभी भागने लगे. तब तक पुलिस घाट पर पहुंच चुकी थी. खदेड़ कर पुलिस ने विपिन महतो को पकड़ा. जब बोरें की तालाशी ली तो उसमें 29 पॉलिथीन में बंधा महुआ शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में महुआ शराब तैयार कर ये लोग नाव के माध्यम से तस्करी कर मुंगेर लाता है और कारोबार संचालित करता है. इस मामले में मुफस्सिल थाना में संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.