NALANDA:-
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा 23 दिसंबर को नूरसराय के सरदार पटेल स्टेडियम में जनसंवाद को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट के द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई गई। विदित हो कि नालंदा जिले के सभी 20 प्रखंडों में यह जन संवाद रथ यात्रा घूम-घूम कर लोगों को कार्यक्रम में शिरकत करने का निमंत्रण देने का काम करेगी। इस मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव रामकेश्वर प्रसाद ऊर्फ पप्पू ने कहा कि बिहार में जिस तरह से शराब माफिया बालू माफिया भू माफिया का बोलबाला है। बिहार की जनता इससे पूरी तरह से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बालू माफिया शराब माफिया और भू माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं और लगातार सरेआम किसी भी अपराधी घटना को अंजाम देने से भी नहीं डरते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण बेगूसराय जिला है। जहां शराब माफियाओं ने एक दरोगा खामस चौधरी को मौत के घाट उतार दिया। पूरे बिहार में इन दोनों गुंडाराज कायम हो गया है। नीतीश कुमार पूरी तरह से शराब माफियाओं के सामने नतमस्तक हो चुके हैं जैसे लग रहा है कि बिहार में अब सरकार शराब माफिया के द्वारा ही चलाया जा रहा है।