दिल्ली:-
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नीतीश कुमार का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने खुद इस्तीफे की पेशकश की है. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. नीतीश कुमार इस तरह मुख्यमंत्री का पद और अध्यक्ष पद दोनों का एक साथ निर्वहन कर सकते हैं.
इससे पहले ललन सिंह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों से भी जो खबर आ रही है, उसमें ललन सिंह अपना इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने या फिर उन्हें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए अधिकृत कर सकते हैं. हालांकि इसी बीच जेडीयू नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने इन खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं. ऐसे में किसी और के अध्यक्ष बनने की बात ही नहीं है.