पिपरिया (लखीसराय) : जिले के पिपरिया प्रखंड में इन दिनों लगातार हत्या रुकने की नाम नही ले रही है. इसी बीच बुधवार को एक युवक में आत्महत्या कर अपनी जान गवां दी. जानकारी के अनुसार वलीपुर स्थित हनुमान गढ़ में ललन रजक के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ मोहित रजक ने अपने घर में छत पर पंखे लटकने वाली कड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. लड़का मनिसिक रूप से विक्षिप्त था.
