Rohtas:-
बिहार के रोहतास में टॉप टेन की लिस्ट में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अपहरण कांड में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को पुलिस की स्पेशल टीम ने धर दबोचा है। वही उसके पास से 20,000 नगद तथा दो एंड्रॉयड फोन भी बरामद किए गए हैं।
रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जिले में पूर्व के लंबित गंभीर हत्या कांड, हत्या का प्रयास लूट, डकैती, फिरौती, बलात्कार, अपहरण एवं अन्य गंभीर कांड में फरार चल रहे अपराध कर्मियों की धर पकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में डेहरी की एस डीपीओ विनीता सिन्हा के नेतृत्व में डीआईयू तथा नगर थाने पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चला कर बिगत 6 जून 2023 को सोन पुल पर से मोटर पार्ट्स व्यवसायी पिता पुत्र अपहरण कांड में फरार चल रहे आरोपी को दरी गांव थाने क्षेत्र के खैरा गांव से गिरफ्तार किया है ।
एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी ने अपहरण कांड में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया है, उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस कांड में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है वही शेष अपराधी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।