रोहतास:-
बिहार के रोहतास जिले में आज राज्य सूचना आयुक्त पहुंचे, जहाँ उन्होंने रोहतास कैमूर के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में रोहतास डीएम नवीन कुमार, कैमूर डीएम सावन कुमार, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, सीओ अनामिका कुमारी समेत रोहतास कैमूर के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। दरअसल बैठक में राज्य सूचना आयुक्त ने विभाग वार अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा अधिकारियों से सवाल जवाब भी किए।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब भी कई लोग सही तरीके से सूचना अधिकार अधिनियम का उपयोग नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण अधिकारियों द्वारा आवेदक को समय पर सूचना उपलब्ध कराने में परेशानी होती हैं। ऐसे में यदि आवेदक संबंधित कार्यालय में आए तो लोक सूचना पदाधिकारी उन्हें सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने के बारे में सत्य व सटीक जानकारी उपलब्ध कराए, ताकि सूचना अधिकार अधिनियम सफल हो सके।