Rohtas:-
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है । ऐस में 2024 के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया है इसी कड़ी में जिले के विभिन्न अनुमंडल में आयोग के निर्देश पर जा रहा है।
दअरसल जिले के डेहरी अनुमंडल में भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम व वी वी पैट केंद्र का शुभारंभ डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने विधिवत फीता काटकर किया बता दें कि इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।
एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम व वीवी पैट के बारे में आम लोगो को जानकारी मुहैया कराना है। उन्हें यहां केंद्र पर मौजूद लोग बताऐंगे की ईवीएम व विवि पैट किस तरीक़े से कार्य करता है। सेंटर पर कोई भी आ कर सभी लोग इसके कार्य करने की प्रक्रिया की जानकारी वर्किंग डें में ले सकते है।