Jharkhand:-
आज राँची के सी सी एल सभागार में केंद्र सरकार द्वारा रोज़गार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के 51 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इन नौकरियों में सर्वाधिक नौकरी रेलवे के लिए दी गयी । यह रोज़गार मेला देश के 37 अलग अलग शहरों में भी आयोजित किया गया । यह नियुक्ति पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सौंपी । इस रोज़गार मेले को सरकार ने मिशन कर्मयोगी का नाम दिया है और उसके तहत युवाओं को सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया है ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए रिमोट का बटन दबा कर 51 हज़ार से अधिक नियुक्ति पत्र बाटे । उन्होंने अपने संबोधन करते हुए कहा की नियुक्ति पत्र पाने वाले 50 हज़ार युवाओं के परिवार के लिए यह पल दीवाली से कम नही है । युवाओं ने इसके लिए कड़ी मेहनत किया है । खास कर की बेटियां बधाई के पात्र है । आगे उन्होंने कहा देश के अलग अलग राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में हम मिशन मोड में काम कर रहे है । सर्कुलर पत्र से जारी होने से ले कर नियुक्ति पत्र जारी होने का समय आधा कर दिया है । जिनके रास्ते में भाषा की कमी थी उनके लिए विभिन्न भाषाओं में परीक्षा ली जा रही है । दोड़ो गांव को यूनाइटेड नेशन ने बेस्ट गांव से सम्मानित किया है जिस से पर्यटन की संभावना बढ़ गयी है , इस से रोजगार तेज़ी से बढ़ेंगे जिसका फायदा होटल , दुकान , रिक्शा को लाभ होता है । स्पोर्ट्स सेक्टर में रोज़गार के रास्ते तैयार कर रहे है । स्पोर्ट्स के बेहतर होने से कई लोगो के लिए रास्ते खुलते है । गाँधीजी ने चरखे को शक्तिशाली रूप में इस्तेमाल किया , जो खादी ने चमक खो दी थी वो वापस लौट आयी है । इस से खादी ओर ग्राम उद्योग सेक्टर में कई फायदे हुए । किसी भी सामर्थ्य का इस्तेमाल करने के लिए युवा शक्ति की ज़रूरत होती है । भविष्य की आधुनिक ज़रूरत को देखते हुए देश मे नए मेडिकल कॉलेज , आई आई टी , आई आई एम बनाये जा रहे है । विश्वकर्मा कारीगरों के लिए विश्कर्मा योजना भी लायी गयी है । सब को नए स्किल सीखना होगा और उसको अपडेट करन होगा । युवा के लिए रोजगार का रास्ता तैयार करना राष्ट्रीय निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है ।
देशवासियों के सपनो के ऑनरशिप ले रहे है । आपका हर कदम देश को अगे बढ़ाने में सहायता करेगा । वोकल फ़ॉर लोकल का नारा भी लगाते हैं
राँची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की यह कार्यक्रम देश का मिशन कर्मयोगी के तहत हो रहा है ।यह अभ्यर्थी जिस भी संस्था से जुड़ रहे है वो देश की सेवा करने के लिए ही भागेदारी देंगे । ऐसे कार्यक्रमों और होने चाहिए क्योंकि इन से युवाओं को रोज़गार के अवसर मिलेंगे । कार्यरत रहते हुए हर देश वासी के मन मे नेशन फर्स्ट का भाव होना चाहिए । जो भी जवान सेना में काम कर रहा है , अगर उसके मन मे नेशन फर्स्ट नहीं है तो देश सुरक्षित नही हो सकता । देश की आवश्यकता हमारी प्राथमिकता है । उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण को ले कर कहा कि जो जिस काल मे काम करता है वो इतिहास बनाता है । हम सब के लिए खुशी की बात है कि हमारा देश विश्व मे 5वी अर्थव्यवस्था है और इसे तीसरे स्थान पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है ।
मौके पर राँची के सांसद संजय सेठ , लोहरदगा के सांसद राँची विधायक सी पी सिंह , कांके विधायक समरी लाल ने शिरकत की ।