द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बिहार में ट्रेन पर सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. दरअसल किउल स्टेशन में इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसको देखते हुए 81 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ 32 पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग दिन रद्द कर दिया गया है. दानापुर रेल मंडल के पटना झाझा लाइन पर जब तक इंटरलॉकिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक ये ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी.


23 से 30 मार्च के बीच यह काम पूरा होना है, जिसको लेकर इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. दरअसल पटना झाझा और गया किउल भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को कुछ दिनों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


ये है लिस्ट
11105 कोलकाता-झांसी – रविवार – 22 मार्च से 29 मार्च
11106 झांसी-कोलकाता- शुक्रवार- 20 से 27 मार्च
12349 भागलपुर-नई दिल्ली -सोमवार- 23 से 30 मार्च
13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर -प्रतिदिन- 15 मार्च से 2 अप्रैल
13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा – प्रतिदिन -17 मार्च से 4 अप्रैल
13023 हावड़ा-गया प्रतिदिन – 25 फरवरी से 1 अप्रैल
13024 गया-हावड़ा प्रतिदिन 26 फरवरी से 2 अप्रैल
13119 सियालदह-आनंदविहार गुरुवार, रविवार – 19, 22, 26 और 29 मार्च
13120 आनंदविहार-सियालदह मंगलवार, शनिवार – 21, 24, 28 और 31 मार्च
13131 कोलकाता-पटना- प्रतिदिन- 18 मार्च से एक अप्रैल
13132 पटना-कोलकाता प्रतिदिन – 19 मार्च से दो अप्रैल
13133 सियालदह-वाराणसी -सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार – 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मार्च व 1 अप्रैल
13134 वाराणसी-सियालदह सोम, मंगल, गुरु, शुक्र, शनि 19, 20, 21, 23,24, 26, 27, 28, 30, 31 मार्च और 2 अप्रैल
13235 साहिबगंज-दानापुर – रविवार -छोड़कर 19 मार्च से 2 अप्रैल
13236 दानापुर-साहिबगंज – रविवार – छोड़कर 19 मार्च से 2 अप्रैल
13401 भागलपुर-दानापुर -प्रतिदिन – 19 मार्च से 2 अप्रैल
13402 दानापुर-भागलपुर -प्रतिदिन 15 मार्च से एक अप्रैल
13413-13483 मालदा टाउन-दिल्ली प्रतिदिन 15 मार्च से 3 अप्रैल
13414-13484 दिल्ली-मालदा टाउन – प्रतिदिन 17 मार्च से 3 अप्रैल
13415 मालदा टाउन-पटना बुधवार, शुक्रवार और रविवार 18,20, 22, 25, 27, 29 मार्च व 1 अप्रैल
13416 पटना-मालदा टाउन सोमवार, गुरुवार औक शनिवाक 19, 21, 23, 26, 28, 30 मार्च व 2 अप्रैल
13429 मालदा टाउन-आनंद विहार शुक्रवार 20 से 27 मार्च
13430 आनंद विहार-मालदा टाउन शनिवार 21 से 28 मार्च
22843 बिलासपुर-पटना शुक्रवार 20 से 27 मार्च
22844 पटना-बिलासपुर शनिवार 21 से 28 मार्च
