पटना: अपनी धारदार, तेज व सटीक खबरों के दम पर आम व खास के बीच में तेजी से पहचान बना रहा द एचडी न्यूज राज्य के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल पर भी अपनी धमाकेदार उपस्थिति को दर्ज कर रहा है।

गत एक मार्च को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में जदयू द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान द एचडी न्यूज के रिपोर्टर पुरुषोत्तम कुमार सिंह की रिपोर्ट को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए राजद ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा कर दिया है। ज्ञात हो कि रैली के दौरान ही द एचडी न्यूज के रिपोर्टर ने आयी हुई महिलाओं से शराबबंदी के बारे में सवाल किया था, जिसका महिलाओं ने बेबाकी से जवाब दिया था। इस न्यूज को लाखों लोगों ने देखा। इसी क्रम में राजद ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसे स्थान दिया।
