दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. | इस दौरान नीतीश के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी शुरू है, हालांकि इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों हलचल मची हुई है. लेकिन बैठक में अध्यक्ष पद से ललन सिंह हट सकते है. और सीएम नीतीश कुमार अध्यक्ष बन कर पार्टी की कमान संभाल सकते है. बतादे की जेडीयू की यह बैठक दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित की गई है. बैठक में शामिल होने के लिए तमाम नेता पहुंचे हैं. इस बैठक को लेकर बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी से जब पूछा गया कि क्या वह जदयू के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे? उन्होंने कहा, आप मुझे यह बताने वाले पहले व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा की हम बैठक में एजेंडे में उठाए गए मुद्दे पर चर्चा करेंगे. वर्तमान में, ललन सिंह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लेकिन बैठक के दौरान बड़ा निर्णय निकल सकता है. सूत्रों के मुताबिक ललन सिंह आजकल जेडीयू और नीतीश कुमार से ज्यादा जिस तरह लालू-तेजस्वी और आरजेडी की बात करते हैं वह जेडीयू के कई नेताओं को पसंद नहीं आ रहा और उन्होंने इसकी शिकायत नीतीश कुमार से की है. तो दूसरी ओर राजनीतिक गलियारे नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए में लौटने की खबरें चल रही है. हालांकि जेडीयू की ओर इन बातों को निराधार और अफवाह बताया गया है. लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह का घटनाक्रम रहा है वो किसी बड़ी हलचल का संकेत दे रहे हैं. नीतीश कुमार बेहद खामोशी के साथ बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. और जल्दी किसी को भनक भी नहीं लगने देते. इधर दिल्ली में कार्यकारणी के बाद जेडीयू की कमान नीतीश कुमार संभाल सकते है|