SAMASTIPUR:-
डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों से लिये एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कुलपति डा पी एस पांडे। ने सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियो को पुष्पगुच्छ, शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि विश्वविद्यालय के विकास मेॆ सभी कर्मचारियों का अहम योगदान है। उन्होंने सभी अधिष्ठाता एवं निदेशकोॆ से आग्रह किये कि वे कर्मचारियोॆ के सोवापुस्तिका को अद्यतन रखेॆ ताकि सेवानिवृति के पश्चात उन्हें सेवालभ मिलने में कोई परेशानी न हो । उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी भी विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य हैं और वे उन्हे समय समय पर विश्विद्यालय मेे आमंत्रित करते रहेंगे। सेवानिवृत हो रहे कर्मियो् ने भी अपने विचार रखे। उन लोगोॆ ने सम्मान की नई परिपाटी शुरु करने के लिये कुलपति का धन्यवाद दिया और करा कि कुलपति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेमचारियों के हित मेॆ कार्य कर रहे हैे जिसका असर आने वालोे वर्षों मेॆ स्पष्ट रूप से लोगो को दिखने लगेगा। अक्टूबर माह मे कुल सात कर्मचारी सेवानिवृत्त हुये हैं। श्री राजकुमार राय टीसी डोली, श्री चंद्र भूषण राय, स्थापना, श्री ज्ञानरंजन प्रसाद , प्रसार निदेशालय, श्री राजेंद्र सहनी, स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूसा, श्री नंद किशोर मिश्रा, गन्ना अनुसंधान संस्थान, श्री कुमुद मिश्रा , बीज निदेशालय तथा श्री राम स्वरूप राय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय मे कार्यरत थे।समारोह को दौरान कुल सचिव डा मृत्युंजय कुमार तथा अन्य निदेशक एव अधिष्ठाताओं ने भी अपने विचार रखे और सभी सेवानिवृत्त कर्मियों से स्वस्थ सुखद एवं मंगलकारी जीवन कि कामना की।कार्यक्रम को दौरान विश्वविद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष डा राकेश मणि शर्मा, डा वीरेंद्र कुमार, डा कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।
समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट |