JHARKHAND:-
पुलिस लाइन में विगत शनिवार की देर रात जुआ खेलते 14 पुलिसकर्मी समेत 20 लोग पकड़े गए थे. मामले में 9 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए रांची जिला बल के नौ पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. वहीं शेष अन्य 5 पुलिसकर्मी जैप के हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई जैप के कमांडेंट करेंगे. मामले में एसएसपी ने बताया कि रांची जिला बल के नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है |