JHARKHAND:-
झारखंड कल अपना 23 वां स्थापना दिवस मनाएगा । रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित तमाम मंत्री शामिल होंगे । स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर दो बजे होगी । यह कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे चलेगा । निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को मोरहाबादी मैदान से कई पॉलिसी लांच होगी , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि दी जाएगी , कई योजनाओं का शिलान्यास होगा वहीं आपकी योजना , आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण को शुरू किया जाएगा ।
स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है । सीएम हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे । स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई निर्देश सीएम ने अधिकारियों को दिए ।
राज्य स्थापना दिवस कई मायने में अहम होने जा रहा है । श्रम विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दिन रोजगार मेला के तहत 10 हजार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए ऑफर लेटर भी दिया जा सकता है । निर्धारित समय के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवाओं को ऑफर लेटर सौंप सकते हैं । युवाओं और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उपहार के तौर पर सीएम पांच हजार की क्षमता वाली लाइब्रेरी के निर्माण की आधारशिला रखेंगे । यह लाइब्रेरी रांची विश्वविद्यालय के लिए बनेगी ।