Jharkhand:-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवम 35ए के संबध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत किया।
श्री मरांडी ने कहा कि धारा 370 अब इतिहास बन चुका है । देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति पर उच्चतम न्यायालय ने मुहर लगाई है। उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने धारा 370 एवम 35ए को हटाने के निर्णय,उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को पूर्ण रूप से सही ठहराया है। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को देश की मुख्यधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है ।
कहा कि न्यायालय ने अपने गहन ज्ञान से एकता के मूल सार तत्व को मजबूत किया है
उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर,लद्दाख विकास की मुख्यधारा में तीव्र गति से जुड़ रहा है।