JHARKHAND:-
दोनों के सीएम हाउस पहुंचने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम हाउस सूत्रों की मानें तो कानूनी कदम क्या-क्या उठाए जा सकते हैं, इन सब को लेकर चर्चा हो सकती है।
सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव मनीष रंजन, अपर पुलिस महानिदेशक संचार एवं तकनीकी सेवाएं आरके मल्लिक, आईजी एसीबी पंकज कंबोज, डीआईजी रांची अनूप बिरथरे, एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा और एसएसपी धनबाद हृदीप पी जनार्दन पहुंचे थे।
तीन जनवरी को जेएमएम करेगी बैठक
सरकार की संभावनाओं को देखते हुए महाधिवक्ता से राय लेने और राजनीतिक विमर्श के बाद जेएमएम एक अहम बैठक करने वाली है। बैठक को लेकर पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक तीन जनवरी को 04.30 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (पुराना) के सभागार में होगी। इस बैठक में गठबंधन दलों के विधायक शामिल होंगे।
बाबूलाल बोले- पत्नी को चाहते हैं मुख्यमंत्री बनाना
राजनीतिक गतिविधियों के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा – संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है। हेमंत सोरेन जेल जाने से पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य में उप चुनाव नहीं हो सकता है। राज्य की बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में राज्यपाल विधिवेत्ताओं से परामर्श से विधिसम्मत निर्णय लें, ताकि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी बिहार के जंगल राज के जमाने का इतिहास दुहराने का प्रयास हो रहा है। चारा घोटालेबाज लालू प्रसाद जी के सारे पैंतरे फेल हो गये तो राबड़ी देवी को “खड़ाऊ मुख्यमंत्री” बनाकर लालू जी जेल चले गये। एक के बाद एक सजा हुई। जेल जाते-आते उनकी पूरी उम्र निकल गयी।
एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत सोरेन के सारे पैंतरे फेल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा – घपले-घोटाले एवं आदिवासियों की जमीन-जायदाद, जल, जंगल, ज़मीन, पहाड़, लूटकर थोड़े समय में ही बेहिसाब धन-दौलत जमा करने की भूख के चलते केश-मुक़दमे में फंसे सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत सोरेन के सारे पैंतरे फेल हो गये तो वे अब अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर खुद जेल जाने की योजना बना रहे हैं।
हेमंत को पता है कि जितना घोटाला और गलत काम वो कर चुके हैं कि अब उनके बाकी का जीवन जेल जाने-आने और केश मुकदमों में ही कटेगा। वैसे भी सोरेन परिवार ने सत्ता एवं पार्टी का शीर्ष पद परिवार के लिये ही रिजर्व रखा हुआ है क्योंकि इन्हें और किसी पर भरोसा नहीं है।
पत्नी को सीएम बनाना आसान नहीं
उन्होंने कहा कि पार्टी के निष्ठावान सारे सीनियर विधायकों और राजनीति में वर्षों से सक्रिय परिवार के दूसरे सारे लोगों को ठेंगा दिखाकर राजनीति से दूर-दूर तक सरोकार नहीं रखने वाले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर जेल से राजपाट चलाने की योजना को सफल बनाना हेमंत जी के लिये उतना आसान नहीं है? समय बदल गया है। पब्लिक तक सारी बातें आसानी से पहुंच जाने की आधुनिक सुविधा के इस युग में ये सब मनमानी बहुत दिनों तक नहीं किया जा सकता।
गांव देहात के लोगों तक यह बात पहुंच गई है कि हेमंत ने झारखंड को दौलत की भूख में लूटकर बर्बाद कर दिया है और सिर्फ अपने लिये बेहिसाब धन-दौलत जमा करने का काम किया है। जनता सही समय पर इनके किये का हिसाब लेगी और सोरेन परिवार के आतंक एवं लूट राज से झारखंड को मुक्त करायेगी। देखते जाइये।
इधर… कांग्रेस के झारखंड प्रभारी से भी उम्मीदें
तमाम राजनीतिक उठा-पटक के बीच आज कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। आज वे देर शाम कांग्रेस के जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक भी करेंगे। कल उनकी एक अहम बैठक कांग्रेस विधायक दल के साथ होने वाली हैं। ऐसे में उनसे भी राजनीतिक हालात को लेकर उम्मीदें लगाई जा रही हैं। यह बैठक सुबह 10.30 से 12 बजे तक कांग्रेस भवन में होगी।