Munger:- मुंगेर जिला अंतर्गत बांक पंचायत में 25 नवंबर को बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम ने मुंगेर जिले वासियों को शिलान्यास कर मेडिकल कॉलेज का सौगात दिया था तो वहीं सदर अस्पताल परिसर स्थित अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 100 शय्यों वाला प्री फैवरिकेटेड अस्पताल और 32 शय्यों वाला पिकु वार्ड का भी उद्घाटन किया । पर उद्घाटन के चार दिन बीत जाने के बाद भी 32 शय्यों वाला पिकु वार्ड को अब तक मुंगेर सदर अस्पताल प्रशासन ने शुरू नही करवाया । वहीं सदर अस्पताल के सीएस पीएम सहाय ने बताया की पिकु वार्ड को भी बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा । पटना से जल्द ही विशेषज्ञ टीम मुंगेर पहुंच उसे चालू कर दिया जाएगा । साथ हीं एसएनसीयू वार्ड को भी उसी में शिफ्ट किया जा रहा है । संभवतः एक सप्ताह के अंदर पिकु वार्ड शुरू हो जाएगा ।