MUNGER:-
विश्वविद्यालय के द्वारा जारी पीस रिलीज के अनुसार । मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन से मिनट-टू-मिनट भेज दिया गया है. जिसके अनुसार विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम 20 दिसंबर यानी कल डीजे कॉलेज में बन रहे भव्य पंडाल में आयोजित किया जाएगा । पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा. जिसमें सुबह 11 बजे कुलाधिपति का आगमन विश्वविद्यालय में होगा. जहां उनका सेरोमनी कार्यक्रम होगा. जबकि 11.12 बजे राष्ट्रगान तथा 11.15 बजे उद्घाटन कार्यक्रम होगा. जिसके बाद 11.20 बजे कुलगीत तथा 12.30 बजे गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा. वहीं अपराह्न 2 बजे ग्रुप फोटोग्राफ्स के बाद कार्यक्रम समापन होगा. विश्वविद्यालय मे दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के अतिरिक्त उनकी पत्नीअनघा राजेंद्र आर्लेकर तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. राजा राम शुक्ला शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह को लेकर पूरे दिन जिला प्रशासन के अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते रहे. वहीं पूरे दिन विश्वविद्यालय में कुलपति तथा कुलसचिव का अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलता रहा.
कुलाधिपति के आगमन व प्रस्थान मार्ग के बैरिकेटिंग, विद्यार्थियों की उपस्थित व उनके बैठने की व्यवस्था, अतिथियों व अन्य सदस्यों के बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर गहन चर्चा होता रहा ।