मुंगेर:-
असरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रखंड युवा रजत के अध्यक्ष शंकर यादव मिर्जापुर भदरखा सड़क किनारे पर किताब लदे एक जुगाड़ गाड़ी को रोककर पूछताछ करते दिख रहे हैं। पूछताछ में जुगाड़ गाड़ी चालक ने मिर्जापुर मध्य विद्यालय से किताब खरीदने की जानकारी दे रहा है। वायरल वीडियो के संबंध में युवा राजद अध्यक्ष ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी पर सरकारी विद्यालय के नई किताबें कई बंडल में बंधे हुए थे। जुगाड़ गाड़ी को रोककर मिर्जापुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमकांत झा को इसकी सूचना देने पर प्रधानाध्यापक झा वहां पहुंचे । आगे राजद अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने हमें कुछ दूर ले गए और समझा कर कहा कि विभाग के द्वारा विद्यालय में पहले से रखी किताबें हटाने का निर्देश की चिट्ठी प्राप्त है। इसलिए हम इसे कबाड़ी को दे रहे हैं। इतना कह कर झा ने जुगाड़ गाड़ी को जाने के लिए कह दिया। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करना चाहा तो बात नहीं हो सकी। वहीं प्रधानाध्यापक सह निकासी व्यन पदाधिकारी हेमकांत झा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त किताबें हमारे विद्यालय की नहीं है ।हलांकि वायरल वीडियो शिक्षा विभाग की पोल खोलती नजर आ रही है और क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल जो हो पर सरकारी किताबों को इस तरह से बेचना एक सवाल तो खड़ा करता है ।