MUNGER:-
मुंगेर में किला परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के परिसर में विभिन्न तरह के दुकानदारों एवं कातिवो ने अपना अपना कठरा रख कर सरकारी जमीन को वर्षों से अतिक्रमाण कर रखा था जिसे ADM मनोज कुमार के निर्देश पर सरदार अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी ने रजिस्ट्री कार्यालय के परिसर बने सभी स्टालों को जेसीबी के माध्यम से उखाड़ फेंकना।दंडाधिकारी सह सदर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी और कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में समूचे परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान एक अस्थायी होटल, 08 गुमटी नुमा दुकान, तथा 02 एस्बेस्टस पर बुलडोजर चलाकर समूचे परिसर को अतिक्रमण् मुक्त करा दिया गया। हालांकि अतिक्रमण हटाने के लिए पदाधिकारी और पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही कई दुकानदारों ने अपनी अपनी गुमटी हटा ली थी। अंचलाधिकारी द्वारा भी आधा घंटे का समय दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया था। इस दौरान गुमटी नुमा दुकान हटाने को लेकर अस्थायी दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मची रही। कई दुकानदार टेबुल, बेंच, कुर्सी और गुमटी लेकर इधर-उधर भागने में व्यस्त दिखे। आधा घंटा का समय सीमा समाप्त होने के बावजूद जिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका, वैसे दुकान को पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। अंचलाधिकारी सदर ने बताया कि एडीएम कार्यालय परिसर में खासमहाल की जमीन पर कई दुकानदार अवैध तरीके से कब्जा कर दुकान संचालित कर रहे थे। अंचल कार्यालय द्वारा 02 माह पूर्व ऐसे सभी दुकानदारों को नोटिस कर उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश जारी किया गया था। परंतु दुकानदार वहां से अपनी अस्थायी दुकानें नहीं हटा रहे थे। जिस कारण सोमवार को कोतवाली पुलिस की मदद से एडीएम कार्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।