मुंगेर : जिले के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को तीन पिस्टल छह मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. मुंगेर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह के निर्देश पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर इलाके में छापेमारी कर मो. सोनू उर्फ हसनैन को तीन पिस्टल (7.65mm), 6 मैगजीन, एक मोबाइल, 26 सौ रुपए नगद और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में एसपी ने पत्रकारों को बताया कि सोनू अपने मामा के साथ हथियार की तस्करी का काम करता है. ये इस धंधे में मिडिल मैन का काम करता है. इस का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट