नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड के पिलिछ गांव में शनिवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर आयोजित पूजा का प्रसाद खाने के बाद गांव के सैंकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद गांव के लोग ग्रामीण प्रैक्टिशनर के यहां इलाज कराने पहुंचे. इधर, घटना की सूचना पाकर पीएचसी से गांव पहुंची मेडिकल की टीम बीमार लोगों के इलाज में जुट गयी है. मेडिकल टीम के मुताबिक फूड पॉइजनिंग के कारण लोगों की तबीयत खराब हुई है.
देर रात बिगड़ने लगी लोगों की तबीयत
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हर साल की तरहइस बार भी शनिवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर देवीस्थान में महिलाओं ने पूजा और कीर्तन का आयोजन किया था. पूजा खत्म होने के बाद चार बजे के करीब प्रसाद का वितरण किया गया. तबतक स्थिति सामान्य थी. लेकिन रात दस बजे के बाद अचानक कई लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गयी.