दानापुर:
शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढिबरा मोड़ में रविवार को बिनय सिंह को फोन से बूलाकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।आज सूचना मिलने के उपरांत पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जनप्रिय सांसद रामकृपाल यादव एवं प्रदेश भाजपा के नेता भाई सनोज यादव जो आज दानापुर जमसौत पंचायत के अंतर्गत ढिबरा गांव के मृतक ऑटो चालक बिनय सिंह के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी एवं ढांढस बंधाया। सांसद के रामकृपाल यादव एवं प्रदेश नेता भाई सनोज यादव को मृतक बिनय सिंह के पुत्र सोनू सिंह ने बताया कि धनरूआ प्रखंड के रमण विगहा मुल निवासी थे। एक साल से ढीबरा में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे, लेकिन परिवार के लोग ही एवं पट्टीदारों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। सांसद के रामकृपाल यादव ने परिजनों की बात सुनने के बाद दानापुर के एएसपी दूरभाष से बात की और कहा कि मृतक बिनय सिंह के परिजनों को आप इंसाफ दिलाने की दिशा में शीघ्र ही पुलिस टीम नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। नीतीश सरकार का कहना है कि मृतक के परिजनों को शीघ्र बीस लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए। वही उन्होंने कहा कि इस महागठनबंधन सरकार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं हैं। कानून व्यवस्था चौतरफा ध्वस्त हो गया है। सरकार ने अपराधियों को पकड़ने के बजाय केवल मोटरसाइकिल वाले को पकड़ के ऑनलाइन चालान काटकर अपना राजस्व बढ़ाने में लगी हैं। इस सरकार में अपराधी स्वतंत्र होकर तांडव मचा रहे हैं। जबकि प्रदेश भाजपा के नेता भाई सनोज यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाख दावा करें की सुशासन है परंतु सरकार के नाक के निचे से दानापुर में एक महीने में दर्जनों लोगों की हत्या हो गई है। एसे में दानापुर वासियों को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है। सुबह का निकला हुआ आदमी शाम को घर सुरक्षित लौटेगा या नहीं इसका कोई पता नहीं होता हैं।लोग भगवान भरोसे जीने पर मजबूर है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों का भय समाप्त नहीं हो रहा हैं। मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा देकर राम का भजन कीर्तन करने अयोध्या चले जाना चाहिए।