बिहट: स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए आया डेस्क-बेंच को जला देने का मामला सामने आया है. मामला बिहटा प्रखंड के कोरहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. जहां लाखो की लागत से स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए आये डेस्क-बेंच को जला कर मिड डे मिल पकाया गया है. इस दौरान किसी ने इसका विडियो बनाना लिया, और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.यह वायरल विडियो का विधायक भाई विरेंद्र ने संज्ञान लेते हुए बीइओ से इस मामले की जांच करने की मांग की है. विडियो वायरल होने के बाद बीइओ नवेश कुमार स्कूल में जांच करने पहुंचे. उन्होंने जांच के दौरान यह मामले को सत्य पाया. इस मामले में बीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण रंजन से स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जाता है की स्कूल में राजद विधायक भाई विरेंद्र के निधि से लाखों रुपए की लागत से बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच उपलब्ध कराये गये थे.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठंड से बचने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नये डेस्क-बेंच को तोड़कर अलाव जला लिया था. हालांकि, इस मामले में उन पहलुओं की जानकारी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद विद्यालय का संचालन कनीय शिक्षक प्रवीण रंजन द्वारा किया जा रहा है.