मुंबई : भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपनी फीस बढ़ा दी है. एक्टर भोजपुरी सिनेमा के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर्स कितना कमाते हैं ये जानने को लेकर भी प्रशंसकों के बीच उत्साह देखने को मिलता है. बॉलीवुड सिनेमा में कौन कितना कमाता है इसे लेकर तो चर्चा होती रही रहती है मगर अब धीरे-धीरे भोजपुरी सिनेमा के एक्टर्स भी लोगों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं. पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल यादव जैसे कलाकार पिछले कुछ समय से देशभर में छाए हुए हैं.

नतीजन भोजपुरी सितारों ने भी अपनी फीस बढ़ानी शुरू कर दी है. एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब वह एक फिल्म के लिए 40 से 45 लाख रुपए लेंगे. खेसारी की सक्सेस को देखते हुए डायरेक्टर्स उन्हें ये रकम देने के लिए हिचकिचा भी नहीं रहे हैं. यही नहीं फिल्मों के अलावा खेसारी लाल यादव ने अपने स्टेज शोज का भी रेट बढ़ा दिया है. अब से खेसारी लाल यादव एक स्टेज शो के लिए कम से कम 10-15 लाख रुपये लेंगे.


खुद इंटरव्यू में कबूली थी ये बात
एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान अपनी फीस को लेकर खुद भी खुलासा किया था कि वे एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए अच्छी-खासी रकम लेते हैं. इसी के साथ खेसारी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एक्टर बन गए हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक समय ऐसा था कि निरहुआ और पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में राज करते थे. मगर खेसारी ने पॉपुलैरिटी के मामले में कई सारे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. उनके गानों और फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

