Samastipur:
समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद जनता दरबार सीओ कमलेश कुमार व थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में हुआ ।जिसमें कुल 6 भूमि विवाद के मामले पर सुनवाई किया गया।जिसमें 1 मामले का निपटारा कर दिया गया।वही 5 मामलों में अगली तिथि मुकर्रर की गई।मौके पर चकमेहसी थाना के एसआई शिव कुमार पासवान, एसआई मनीषा कुमारी एसआई राजीव कुमार एएसआई परशुराम सिंह,पीएसआई शेखर सुमन आदि मौजूद थे।
