NALANDA:_
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। बिहारशरीफ भाजपा पार्टी कार्यालय में भी सुशासन दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी के तत्वाधान में एक जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।बीजेपी जिलाध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और सुशासन के प्रतीक थे। उन्होंने देश को कई उपलब्धियां दिलाईं।लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर जयंती समारोह के अवसर पर बच्चों के बीच में खेल सामग्री का भी वितरण किया गया |