JHARKHAND:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के मौके पर बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे. जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव पहुंचने के बाद पीएम ने की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पार्पित करते हुए उन्हें नमन किया साथ ही पूजा-अर्चना की
भगवान बिरसा मुंडा के घर की मिट्टी का पीएम ने लगाया तिलक
उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. इस बीच पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा के घर में लगी तुलसी को प्रणाम करते हुए वहां की मिट्टी को अपने माथे पर तिलक लगाया.
आपको बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से बिरसा मुंडा संग्राहालय पहुंचे थे जहां वे भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्राहलय परिसर का भ्रमण किया और धरती आबा काराकक्ष और परिसर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं का अवलोकन किया. बता दें, झारखंड में धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलिहातू पहुंचने वाले पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है.
खूंटी के उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी राज्यवासियों को एक बड़ी सौगात दी। साथ ही जनसभा को संबोधित किये, इसके साथ ही पीएम मोदी इस कार्यक्रम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए उलिहातू पहुंचे. इसे लेकर बिरसा जन्मस्थल से ठीक 3 किलोमीटर पहले हेलीपैड बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इलाके में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. और हेलीपैड के आसपास सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड किया गया.
हेलीपैड में उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 किलोमीटर का फासला तय करते हुए बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचें. इसके बाद वापस इसी हेलीपैड में आएं और फिर खूंटी के लिए रवाना हुए जहां जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शारिक हुए।
उलिहातू जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री है नरेन्द्र मोदी
खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहातू जाने वाले PM मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है. जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री 15 नवंबर को उलिहातू से 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG Development Mission) के उत्थान के लिए पीवीटीजी विकास मिशन की घोषणा की।
आदिवासी समुदाय को सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी
कमजोर जनजातीय समूह विकास मिशन के दायरे में देशभर के 75 कमजोर जनजातीय समूहों की 28 लाख आबादी को शामिल किया जाएगा. यह आबादी देश के 220 जिलों के 22,544 गांवों में रहती है. इस खास योजना के जरिए प्रमुख आदिवासी समूहों को सड़क, दूरसंचार, बिजली, सुरक्षित घर, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण और आजीविका सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
दो मेडिकल टीम भी रहेगी तैनात
बता दें, प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे को लेकर के रांची और खूंटी दौरे को लेकर दो मेडिकल टीम भी तैयार की गई. एक टीम राजभवन में रहेगी और दूसरी मेडिकल टीम खूंटी में. बता दें, ये टीम रिम्स द्वारा गठित की गई मेडिकल टीम राजभवन जाएगी और सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम खूंटी में रहेगी.
बता दें, पहली टीम में डॉक्टर समेत 9 मेडिकल स्टाफ रहेंगे. वहीं दूसरी टीम जो की खूंटी के लिए तैयार की गई उसमें कुल 6 सदस्यों को रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो एंबुलेंस के अलावा एक बैकअप एंबुलेंस भी तैयार रहेगा, जिसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किया जायेगा.
इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे PM मोदी
1.राष्ट्रीय राजमार्ग-133 पर 52 किमी लंबा महगामा-हंसडीहा फोरलेन.
2.NH-14A पर 45 किमी लंबा बासुकीनाथ-देवघर फोरलेन.
3.केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट(KDH-Purnadih Coal Handling Plant).
4. ट्रिपल IT का नया शैक्षणिक भवन, रांची.