Begusarai:-
मुंगेर-बेगूसराय जिला के दियारा क्षेत्र सीमा पर रविवार की शाम अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। जो बेगूसराय जिले के छर्रापट्टी का रहने वाला था। घटना स्थल बेगूसराय जिला में पड़ने के कारण साहेबपुर कमाल थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले गयी।
बताया जा रहा है कि मुंगेर एवं बेगूसराय जिला के सीमा पर दियारा क्षेत्र है। दियारा के एक जमीन के टुकडे को लेकर मुंगेर के लालदरवाजा और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी के लोगों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी निवासी 18 वर्षीय किसान शिवम कुमार कुछ दिनों से अपने मवेशी के साथ मल्लीपुरा दियारा में उसी जमीन पर रह रहा था। रविवार की शाम अपराधी पहुंचे और शिवम की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मुंगेर के मुफस्सिल थाना पुलिस और बेगुसराय के साहेबपुर कमाल थाना पुलिस पहुंची। घटना स्थल बेगूसराय में होने के कारण साहेबपुरकमाल थाना ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों ने मुंगेर के लालदरवाजा निवासी कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। बेगूसराय कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के पिता कपीलदेव ने बताया की चार दिन पूर्व उसका भैंस छोटन के खेत में चला गया । उसी को लेकर विवाद चल रहा था और आज शाम जब उसका बेटा राशन लाने जा रहा था, तो अनगिनत लोगों ने उसकी गोली मार के हत्या कर दी ।