बिहार में पूर्ण शराबबंदी हैं मगर बिहार में अभी भी शराब का कारोबार हो रहा है बीते कुछ दिनों पहले दीघा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब मिला वही दीघा थानाअध्यक्ष पर कारवाई हुई, आज एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने साफ साफ शब्दों में यह कह दिया है कोई भी अधिकारी हो या पदाधिकारी या कोई भी सरकारी कर्मचारी हम उसे भागेंगे नहीं हमने कई पुलिस पदाधिकारी को 10 साल तक पद से हटा के रखा कहीं पर दंडवत कार्रवाई भी की हम किसी को छोड़ेंगे नहीं |