द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना का कहर देश के साथ-साथ बिहार में भी जारी है. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से मैट्रिक कॉपी का मूल्यांकन करने में देरी तो हुई ही है साथ ही कोरोना के डर से स्कूलों में छुट्टी भी हो गयी है. इसका सीधा असर कॉपी जांचने की तारीखों पर पड़ रहा है. जब तक कॉपी जांच नहीं हो जाती तब तक बच्चों का भविष्य कैसे तय होगा.


ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की अवधि 17 मार्च से बढाकर 22 मार्च तक की गई है. विभाग की ओर से सभी जिलों के डीएम, डीईओ और मूल्यांकन केंद्र के निदेशक को पत्र लिखा गया है. बिहार के ऐसे बहुत से जिले हैं जहां कॉपी जांच कर ली गयी है लेकिन कुछ जिलों में अब तक काम अधूरा ही है. जिन जिलों में कॉपी जांच नहीं हो पायी है वहां की कॉपी यहां जांच के लिए भेजा जा रहा है.


