PATNA :-
पटना सहित दक्षिण बिहार में चक्रवाती तूफ़ान मिचौग के कारण दो दिनों तक हलकी बारिश होने का पूर्वानुमान हैं | मौसम विभाग के अनुसार ,चक्रवर्ती तूफ़ान मिचौंग के दक्षिण आंध्रप्रदेश में टकराने के कारण उसके बाहरी क्लाउड का असर बिहार में पड़ा हैं | जिसका असर पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में मंगलवार को देखा गया हैं | इसी कारण मंगलवार को पटना में दोपहर बाद हलकी बूंदाबांदी हुई और आसमान में दिनभर बादल छाएं रहें |
वहीं पटना सहित प्रदेश के 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में मंगलवार को 0. 5 से 4. 5 डिग्री सेल्सियस का वृद्धि दर्ज की गयी | मौसम विभाग के अनुसार ,तूफ़ान का असर खत्म होते ही बादल छंट जाएंगे और मौसम साफ़ हो जाएगा ,8 और 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी | इस कारण ठण्ड में वृद्धि होगी