Nalanda:–
बिहार थाना क्षेत्र इलाके के झींग नगर के पास ठाकुरबाड़ी में स्थित एक कुआं से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल मुकेश कुमार देर रात अपने घर से निकला था, और वह फिर अपने घर नहीं लौटा। हालांकि परिजनों के द्वारा युवक की काफी खोजबिन भी की गई। जिसके कई घंटे बाद युवा का शव कुआं में मिलने की सूचना परिजनों को मिली। बताया जाता है कि युवक मुकेश कुमार पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का प्रतीक हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार के सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।