ROHTAS:-
एनआईए की दो टीम की दबिश से इलाके में हड़कंप बना रहा
बिजली कॉलोनी में NIA के दो टीम ने मारा छापा |
बिहार के रोहतास में आज एक साथ एनआईए की दो टीम की दबिश से इलाके में हड़कंप बना रहा मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बीएमपी विद्युत कालोनी में एनआईए की पटना व बेंगलुरु की टीम ने विधुत विभाग के एक कर्मी के सरकारी आवास पर छापेमारी की चार वाहन में सवार 10 से ज्यादा महिला व पुरूष पुलिस अधिकारीयो की टीम बिजली विभाग के कर्मी के सरकारी आवास में घण्टो खनघालती रही ।
बताया जाता है की पूरा मामला फेक करेंसी से जुड़ा है लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो सकी है बताया जाता है की इस दौरान एनआईए की टीम ने विधुत विभाग के लाईन मेन लक्ष्मी नारायण के बडे़ पुत्र शशि कुमार को हिरासत में लेकर करीब छह घंटे तक पुछताक्ष के बाद छोड़ दिया तथा एक लैपटॉप व छः मोबाइल को जप्त कर अपने साथ ले गई हालांकि इस मामले में एनआईए की टीम या स्थानीय पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है।
हालांकि एनआईए की टीम ने किसी को कुछ भी कहने से इन्कार किया है इधर शशिकुमार की मां कंचन देवी ने बताया कि करीब छह घंटे की पुछताक्ष के बाद पुनः दोपहर एक बजे एनआईए की टीम शशि भूषण के बिजली कालोनी स्थित आवास पर पहुंचीं, और परिजनों से करीब एक घंटे तक पुछताछ की।