बांका के अमरपुर इंग्लिशमोड़ -शंभूगंज मुख्य मार्ग में बाजा पेट्रोल पंप के समीप हथियारबंद चार अज्ञात अपराधी ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक लेकर फरार हो गए। यह घटना मंगलवार की देर रात की है। घटना को लेकर ट्रक चालक बेगुसराय के गाडा गांव निवासी दिनेश महतो ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसपर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक बेगूसराय से छर्री लोड करने के लिए झारखंड के रामपुर हाट जा रहा था । इसी क्रम में पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी खडाकर बहियार शौच करने गया। जब वापस लौटा तो चार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर चालक को बंधक बना लिया था और ट्रक लेकर समुखिया मोड़ – बेलहर मार्ग की ओर लेकर चला गया। वहीं चालक को सड़क किनारे बिजली पोल में बांध कर ट्रक बेलहर की ओर लेकर चला गया। ट्रक चालक ने बताया कि लगभग आधे घंटे बाद बाइक से दो युवक आए। जिसने उसे बिजली पोल से खोलकर मुक्त किया और धमकी दिया कि “चुपचाप चले जाओ, नहीं तो हत्या कर जंगल में फेंक देंगे।”
गाड़ी मालिक ज्योति सिंह उर्फ़ सोनू ने बताया कि मुझे ट्रक चालक ने दूसरे गाड़ी के चालक से संपर्क करके मुझे ट्रक सप्लायर ने फोन किया। तब मुझे घटना की जानकारी मिली।
अमरपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे मिली है,अगर घटना सही है तो केस दर्ज करके जांच किया जाएगा। गाड़ी कहीं भी हो उसके उसे खोज लिया जाएगा।