पटना: राजधानी पटना के पॉश इलाके में गिने जाने वाले नागेश्वर कॉलोनी के कवि रमन पथ पर शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक राजनेता की एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर तथा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पीए ने एक युवक के साथ मारामारी की।

प्राप्त खबर के अनुसार एस्कॉर्ट की गाड़ी जिम से थोड़ी दूर स्थित केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर के पास टर्न ले रही थी, इसी क्रम में गाड़ी की एक स्कूटी सवार से टक्कर हो गयी। ठोकर लगने के बाद एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर ने दादागिरी दिखाते हुए युवक की पिटाई कर दी। युवक के विरोध करने पर भी ड्राइवर नहीं माना।

इसी क्रम में रविशंकर प्रसाद के पीए भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने भी युवक की पिटाई कर दी। युवक ने अपना मोबाइल फोन छिने जाने का भी आरोप लगाया। बीच सड़क हंगामा होने की सूचना पर बुद्धा कॉलोनी के थानेदार बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया।

