Buxar:-
बक्सर से अपहरण मामले में फरीदाबाद के दो समेत तीन गिरफ्तार
तिलक समारोह में गए तीन युवकों का पांच दिन पहले हुआ था अपहरण
फरीदाबाद से भाई ने युवकों की अपहरण की दी थी सुचना
एडीजी मुख्यालय गैंगवार ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
पटना। बक्सर से तीन युवकों के अपहरण के मामले में फरीदाबाद के दो समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस उपलब्धि का खुलासा एडीजी पुलिस मुख्यालय जेएस गंगवार ने शुक्रवार को पलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया।
उन्होंने बताया कि गत 26 नवम्बर को शाहपुर थाना एवं करनामेपुर के धर्मेंदर पाठक (फरीदाबाद, हरियाणा) द्वारा फ़ोन पर सूचना दी गयी थी कि बक्सर में एक तिलक सामारोह में गए इनके चचेरे भाई जितेंदर पाठक एवं ममेरे भाई कपिल और आर्यन चौहान थे, का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर घटना में इस मामले में संलिप्त तीन अपराधकर्मी आयुष तिवारी (भोजपुर), कुलदीप कश्यप (फरीदाबाद, हरियाणा) एवं जीतू कुमार (फरीदाबाद, हरियाणा) को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से देसी रिवॉल्वर -01, जिन्दा कारतूस -03 ,मोटरसाइकिल -02 एवं मोबाइल -02 बरामद किया गया।