ROHTAS:-
रोहतास में टॉप टेन में शुमार एक 25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फिरौती के लिए अपहरण कांड को अंजाम दिया था इसी कांड में इसकी गिरफ्तारी की गई है।एसपी के मुताबिक सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज निवासी मुन्ना चौधरी के अपहरण और डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती की राशि मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।एसपी ने बताया कि विगत वर्ष 8 मार्च को अपहृत को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था एवं मामले के सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था इसके उपरांत मामले के एक अन्य आरोपी और मास्टरमाइंड फजलगंज निवासी शंकर साह उर्फ बबुआन को लालगंज में छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए एक अपाचे बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया था।
बताया कि इस मामले में कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी उज्जवल कुमार भागे फिर रहा था जिसकी भी गिरफ्तारी नगर थाने छेत्र के स्टेशन से हो चुकी है गिरफ्तार आरोपी पर सासाराम नगर थाना में कांड संख्या 787/019 शराब के एक मामले में दर्ज है।