JHARKHAND:-
15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन और झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू में आज पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री का आगमन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलिहातू पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए उलिहातू पहुंचेंगे, जिसे लेकर बिरसा जन्म स्थल से ठीक 3 किलोमीटर पहले हेलीपैड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हेलीपैड के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, जिसमे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। हेलीपैड में उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 किलोमीटर का फासला तय करते हुए बिरसा की जन्मस्थली उल्लीहातू पहुंचेंगे। इसके बाद वापस इसी हेलीपैड में आएंगे और फिर खूंटी के लिए रवाना होंगे जहां जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस पर लोगों को मुबारकबाद दी, उन्होंने अपने X अकाउंट के जरिए संदेश भेजा।