JHARKHAND:-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज झारखंड की राजधानी रांची आयेंगे. प्रधानमंत्री आज रात 9 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से विशेष सुरक्षा में राजभवन पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे| 15 नवंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के मौके पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातु स्थित उनकी जन्मस्थली पहुंचेंगे. यहां वह बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. वहीं, PM के कार्यक्रम को लेकर रांची से लेकर खूंटी तक तैयारियां जोरों पर चल रही है.
एयरपोर्ट से राजभवन तक करेंगे रोड शो
इस कार्यक्रम के लिए PM मोदी 14 नवंबर की शाम को रांची पहुंचेंगे. और रात्रि विश्राम के लिए वह राजभवन ठहरेगे. इसके अलावा वे 15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले रांची में एक रोड शो भी करेंगे. बता दें, 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस भी है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रांचीवासियों में खास उत्साह है. वहीं बिहार से अलग हुए झारखंड को पूरे 23 साल हो जाएंगे. PM मोदी 15 नवंबर को उलिहातू से पूरे देश के लिए विकास भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
बता दें, PM मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर 13 नवंबर को रांची स्थित प्रदेश BJP कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की नेतृत्त्व में बैठक हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी.
PM मोदी के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां
बता दें, खूंटी में कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. कई स्थानों पर दीवारों को झारखंड की पारंपरिक सोहराई पेंटिंग से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर (मंगलवार) रात करीब 8 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. वह रांची में बिरसा मुंडा संग्रहालय भी जायेंगे. वहीं बात करें खूंटी के उलिहातू में कार्यक्रम की तो वहां पर भी PM मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
भगवान बिरसा मुंडा के परिवार से मुलाकात करेंगे
जानकारी दें की, PM मोदी यहां पर भगवान बिरसा मुंडा के परिवारवालों से भी मुलाकात करेंगे. बता दें, वह खूंटी में करीब ढाई घंटे बितायेंगे. यहां PM मोदी जनजातीय प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे और जनजातीय उपलब्धि हासिल करने वालों से बातचीत भी करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, वह यहां पीवीजीटी मिशन (PVTG Development Mission) की शॉर्ट फिल्म और पोर्टल भी लॉन्च करेंगे. PM के इस कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल CP राधाकृष्णन मौजूद रहेंगे.