JHARKHAND:-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज झारखंड की राजधानी रांची आएंगे | प्रधानमंत्री आज रात 9 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे एयरपोर्ट से विशेष सुरक्षा में राजभवन पहुंचेंगे , प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस के दिन यानि 15 नवंबर को धरती आबा बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जायेंगे. नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनका आगमन भगवान बिरसा मुंडा के गांव में हो रहा है.
पीएम नरेन्द्र मोदी खूंटी में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के 22 हजार गांवों में रहनेवाले लगभग 28 लाख कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए करीब 24000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम झारखंड के लिए 7200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की रात 9 बजे दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. प्रधानमंत्री आज रात झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे |