खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव में अपराधियों ने एक बार फिर खुन की होली खेला. करीब साढ़े आठ बजे के आस-पास अपराधियों ने पूर्व सरपंच भरत यादव के पिता एवं भाई को गोली मारकर हत्या कर दिया. हत्या पूर्व सरपंच भरत यादव के 65 वर्षीय पिता राजेन्द्र यादव उर्फ पगलु यादव एवं 35 वर्षीय रिंकु यादव का हुआ है.


मृतक के परिवार पुर्व सरपंच भरत यादव ने बताया की हत्या घर पर विनोद यादव एवं सुमित यादव ने चढ़कर किया. विनोद यादव एवं सुमित यादव वही अपराधी है जिसने पुर्व मुखिया वृजनंदन यादव एवं सत्तो यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया था. लेकिन खगड़िया एवं मानसी की सारी पुलिस आज तक सनकी विनोद यादव एवं सुमित यादव को पकड़ नहीं पाई ओर महिलाओं को जेल भेजकर पीठ थपथपा ली.


मृतक के परिवार ने बताया की विनोद यादव एवं सुमित यादव घर पर आया ओर दरवाजे पर बैठे रिंकु यादव एवं पगलु यादव को गोली मारकर फरार हो गया. पिता-पुत्र की हत्या से एक बार फिर पूर्वी ठाठा गांव दहल उठा. मृतक के परिवार सहित अन्य लोगों को जीना दुस्वार हो गया. पूर्वी ठाठा गांव के लोग फिर एक बार सनकी विनोद यादव से डरा-सहमा हुआ है. वहीं पुलिस की निष्क्रियता पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया. इधर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.


अनीश कुमार की रिपोर्ट