राजमोहन सिंह
Plurals पार्टी की सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार आ चुकी हैं. शनिवार को उन्होंने सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से अपनी पार्टी के सदस्यता अभियान का आगाज किया. पुष्पम प्रिया चौधरी ने अब पूर्व IAS अनुपम सुमन को लेटर लिखकर साथ आने की अपील की है. शिकायत भरे इस पत्र में पुष्पम प्रिया ने अनुपम सुमन से खुला समर्थन मांगा है.


अनुपम सुमन के साथ काम कर चुकी प्रिया ने उनसे शिकायत की है कि आपने मेरे राजनीति में आने के फैसले का सपोर्ट किया था, मगर अब खामोश हैं. पुष्पम प्रिया ने लेटर में लिखा है कि बिहार और यहां के लोगों की बेहतरी के लिए आप अपनी खामोशी तोड़कर साथ आइए. यहां की खराब व्यव्स्था से और इसके जिम्मेदार नेताओ से मिलकर लड़ते हैं. प्रिया ने दो पन्ने के इस लेटर में उनकी खासी तारीफ की है. पत्र में प्रिया ने कई बार लिखा है कि अनुपम जी को मेरे साथ आना होगा.

बता दें कि अनुपम सुमन बिहार टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मुख्यमंत्री सचिवालय और पटना नगर निगम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं. खुद को बिहार का भावी सीएम बताने वाली पुष्मम प्रिया चौधरी उनके साथ बिहार टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में काम कर चुकी हैं.

