रिपोर्ट : संजय कुमार
पटना के कारगिल चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया यह पुतला दहन बिहार में बढ़ती महंगाई बिहार में बढ़ती शराब तस्करी युवाओं को रोजगार ना मिलना बिहार में युवाओं का बढ़ता पलायन बिहार में शराब और गांजे की बढ़ती बिक्री बिहार की खराब शिक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया उत्कर्ष कुमार जन अधिकार पार्टी पटना के महानगर अध्यक्ष जो इस पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिनका 16 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और युवाओं को पलायन से मुक्ति की बात की थी शिक्षा और स्वास्थ्य का ग्राफ दिन प्रतिदिन बिहार में गिरता ही जा जा रहा है और बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और
बिहार के शराबबंदी की पोल पूरी तरह से खुल गई है शराब माफियाओं का तांडव पूरे बिहार के लिए घातक है नीतीश कुमार शराबबंदी करने के बाद जिन महिलाओं की खुशी की बात करते हैं वह उस माँ का दुख क्या समझेंगे जिसका बेटा रात को नशा करके आता और मां को पता ही नहीं होता कि यह मेरा बेटा कौन सा नशा करता है जब बिहार में शराबबंदी है नशाबंदी है तो फिर कुकुरमुत्ता की तरह क्यों बिहार में नशा मुक्ति केंद्र खुल रहे हैं और उन नशा मुक्ति केंद्र में 25 वर्ष से कम के युवा ही सबसे ज्यादा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हैं और आप जा कर देखिए कि जो युवा है वह नशीली दवा,ड्रग्स का सेवन करते हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं जो मुख्यमंत्री कहे वही बिहार की युवा करें और बिहार की युवाओं की खुद की सोचने और समझने की जो छमता है वो खत्म हो जाये उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो सबूत मांगते रहते हैं कहां शराब बिक रही है कहां नशीली नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है तो जरा गूगल मैप्स पे सर्च कर के देखे उनको पटना में ही गांजा स्टोर मिल जाएगा जहा खुलेआम गांजा बिकता है और सबसे ज्यादा युवा खरीदते है.