Danapur:-
दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात दानापुर व्यवहार न्यायालय में हुई है। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में हुई है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी के लिए ले जाते समय अभिषेक पर हमला किया गया । पुलिसकर्मी के मौजूदगी में हमला होने से मौके पर हद कम मच गया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक या वारदात शुक्रवार दोपहर को हुई जेल में बंद अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तभी बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, पुलिस ने गोली मारने वाले दो शख्स को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ की जा रही है।