Patna:-
बिहार में पटना एवं सुपौल को इसके लिए चयनित किया गया है. 11 जनवरी 2024 को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट आयेगा. जिसमें पटना नगर निगम की टीम अवॉर्ड लेने के लिए दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी. गौरतलब है कि यह पहली बार है कि पटना नगर निगम को यह अवॉर्ड प्राप्त हो रहा है. पटना नगर निगम की तरफ से स्वच्छता में एक विशेष स्थान प्राप्त करने में राज्य सरकार के मार्गदर्शन में यह विशेष उपलब्धि प्राप्त हुई है.
पटना नगर निगम की तरफ से स्वच्छता में एक विशेष स्थान प्राप्त करने में राज्य सरकार के मार्गदर्शन में यह विशेष उपलब्धि प्राप्त हुई है. इसमें महापौर, जनप्रतिनिधिगण, नगर आयुक्त एवं नगर निगम के पदाधिकारियों, ब्रांड एम्बेसडर और सफाईकर्मियों का विशेष योगदान रहा. इनके नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया है.