Nalanda:
बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में एक बुजुर्ग महिला की बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान कामता शर्मा की (59) वर्षीया पत्नी विमला शर्मा के रूप में की गई है। आस पड़ोस के लोगों ने डायल 112 की पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद डायल 112 की पुलिस नगर थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामलें की तहकीकात में जुट गई हैं। पड़ोस की रहने वाली किरण देवी ने बताया कि विमला शर्मा और उसकी बहु के बीच झगड़ा हुआ करता था। पड़ोसी ने बताया की मंगलवार की शाम सात बजे घटना के वक्त विमला शर्मा का बेटा पिंकू कुमार गैस भरवाने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। उसी वक्त कमरे में बंद कर गला दबा के विमला शर्मा की हत्या उसके बहू और समधी ने मिलकर कर दिया। घर में विमला शर्मा का नाती एवं नातिन भी रहती थी। जिसे अलग कमरे में घटना के वक्त बंद कर दिया गया था। पड़ोसियों ने बताया की 15 हजार रुपया को लेकर सास बहू के बीच हमेशा विवाद होते रहता था।