MUNGER:-
दरअसल शराब माफियाओं के द्वारा मुंगेर में शराब तस्करों को शराब उपलब्ध करवाने के लिए झारखंड , बंगाल , हरियाणा से शराब की खेप को लाया जा रहा । पर मुंगेर पुलिस की मुस्तैदी के कारण शराब के कई बड़े खेप को पकड़ा जा रहा है। ताजा मामला में उत्पाद विभाग पटना को सूचना मिली की झारखंड के बोकारो स्थित गोमियां से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को ले एक सफेद कलर की पिकअप वेन मुंगेर जा रही है । जिसके बाद पटना के द्वारा इस बात की सूचना मुंगेर पुलिस को दी गई उसके बाद जब वाहन को लोकेशन लिया गया तो वह खड़गपुर थाना के आगे निकल खड़गपुर – मुंगेर मुख्य मार्ग से होते हुए मुंगेर की ओर बढ़ रहा था जिसके बाद रास्ते में पड़ने वाले शामपुर थाना को इस बात की सूचना दी है। सूचना के बाद थाना के द्वारा खड़गपुर – मुंगेर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर शामापुर पुलिस के द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया। जब उजाला कलर का पिकअप वेन को पुलिस ने देखा और पुछ ताछा किया तो वाहन चला रहा नाबालिग ड्राइवर ने पुलिस को बताया की वह बोकारो के गोमीया से वह आ रहा है और मुंगेर जा रहा है । जिसके बाद पुलिस पिकअप वेन का डाला खोला तो ऊपर से टीन रखा हुआ था जिसे हटाया गया तो उसके अंदर रखा 125 कार्टून लगभग 1108.26 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया साथ ही गाड़ी चला रहा नाबालिग को भी पुलिस पुछ ताछ के लिय रोका ।