जिले के नरहट थाना क्षेत्र स्थित हिसुआ विधायक नीतू कुमारी के आवास से एक युवक का शव नरहट पुलिस ने बरामद किया है. | घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया., युवक की हत्या किस कारण से की गई है, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है.
घटना के बारे में नवादा पुलिस ने विज्ञापति कर बताया कि शनिवार की शाम 4:30 बजे नरहट थाना को सूचना प्राप्त हुई कि हिसुआ की विधायक नीतू कुमारी के आवास पर किसी बंद कमरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है.|
सूचना मिलते ही नरहट पुलिस थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा के नेतृत्व में दलबल के साथ पहुंची, जहां काफी खोजबीन के बाद एक बंद कमरे से एक युवक का शव बरामद किया गया | पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नरहट के ही टुनटुन सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गई है | शव मिलते हीं नरहट पुलिस नें घटनास्थल को सील कर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया है शव अभी कमरे में हीं पड़ा है .पूर्व मंत्री आदित्य सिंह के पोते पर जा रहा हत्या करने का शक की सुई : नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि मृतक पीयूष के परिजन एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष कुमार के साथ पूर्व मंत्री आदित्य सिंह के पुत्र सुमन सिंह के पुत्र गोलू कुमार खाना लेकर पीयूष के कमरे में गया था ,उसके बाद कुछ पता नहीं चला. अचानक कमरे में शव मिलने की सूचना मिली है. घटना के बाद गोलू कुमार फरार बताए जा रहे हैं .
घटनास्थल पर नवादा एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कई थानों की पुलिस जुटी हुई है. नवादा पुलिस सभी तरह के अग्रेतर और वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
नवादा में हिसुआ विधायक नीतू सिंह के घर के कमरे से मिला युवक का शव ,मची सनसनी !

Leave a comment
Leave a comment