Bihar:
बृहस्पतिवार को जद(यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमलोगों के शिकायतों को सुनकर त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भगवान श्री रामचंद्र जी सभी के हैं :
कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी सभी के हैं। आस्था को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। हिट एंड रन के नए कानून पर उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबों के नजरिए से देखें तो यह कानून सही नहीं है। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर शीला मंडल ने कहा कि इंडिया गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व सारी चीजों को देख रहा है। हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट किए। देशभर की जनता का हमारे नेता के प्रति लगाव बढ़ रहा है।
इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे अनुभवी नेता :
बिहार सरकार के माननीय समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे अनुभवी नेता है और उनके अनुभव का ही परिणाम है कि सारे विपक्षी दल आज एकजुट हुए हैं। बिहार में हुए विकास कार्यों की वजह से देशभर में नीतीश कुमार की छवि विकासपुरुष के रूप में उभरी है इसलिए देश की जनता भी चाहती है कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना संयोजक घोषित हुए नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर संयोजक की जिम्मेदारी निभा दी है। बिहार सरकार के माननीय अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि भाजपा धर्म को राजनीति का मुद्दा बनाकर जनभावनाओं को भड़का रही है। राम मंदिर बनना अच्छी बात है लेकिन उसको राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।